कितनों ही के सर से साया जाता है
जब एक पीपल काट गिराया जाता है
धरती खुद भी खा जाती है फसलों को
चिड़ियों पर इल्जाम लगाया जाता है
प्यासों से हमदर्दी रक्खी जाती है
बादल अपने घर बरसाया जाता है
आज ही उसके दर पे डेरा डालोगे
पहले कुछ दिन आया जाया जाता है
आज शखसियत आवाजों के ताबे हो
बेमकसद भी शोर मचाया जाता है
झूठे सच्चे ख़्वाब ख़रीदे जाते हैं
पीढ़ी पीढ़ी कर्ज चुकाया जाता है
दिल के सौ सौ टुकड़े जब हो जाते हैं
तब थोडा -सा दर्द कमाया जाता है
'जफ़र' गोरखपुरी
जब एक पीपल काट गिराया जाता है
धरती खुद भी खा जाती है फसलों को
चिड़ियों पर इल्जाम लगाया जाता है
प्यासों से हमदर्दी रक्खी जाती है
बादल अपने घर बरसाया जाता है
आज ही उसके दर पे डेरा डालोगे
पहले कुछ दिन आया जाया जाता है
आज शखसियत आवाजों के ताबे हो
बेमकसद भी शोर मचाया जाता है
झूठे सच्चे ख़्वाब ख़रीदे जाते हैं
पीढ़ी पीढ़ी कर्ज चुकाया जाता है
दिल के सौ सौ टुकड़े जब हो जाते हैं
तब थोडा -सा दर्द कमाया जाता है
'जफ़र' गोरखपुरी
No comments:
Post a Comment