तीन कीड़ी रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं कि अचानक उस रास्ते से हाथी गुजरता हैं।
वहां बैठी एक कीड़ी हाथी से बोली- ऎ हाथी मुझसे कुश्ती लडोंगे।
बाकी कीडियाँ - अरे रहने दो यार बेचारा अकेला हैं।
रमलू कमलू पेपर देने के बाद लड़ रहे थे।
सर: तुम लोग क्यूं लड़ रहे हो।
रमलू : यह पागल पेपर खाली छोड़ कर आया है।
सर: तो क्या हुआ।
कमलू : क्यूंकि मैं भी तो पेपर खाली छोड़ कर आया हूं,अब टीचर को
लगेगा कि हम दोनों ने नकल की है।
रमलू फिल्म ‘धूम-2’ देखने सिनेमा हॉल गया। जब फिल्म खत्म हुई, तो सारे लोग हॉल से बाहर आ गए, लेकिन रमलू आराम से अपने सीट पर बैठा रहा। थोड़ी देर बाद सिक्योरिटी गार्ड आए और उससे पूछा, ‘अभी तक बाहर क्यों नहीं गए।’
जवाब में रमलू कहता है, ‘फिल्म के अंत में कहा गया था कि धूम-3 जल्दी ही आ रही है। बस उसी का इंतज़ार कर रहा हूं।’
वहां बैठी एक कीड़ी हाथी से बोली- ऎ हाथी मुझसे कुश्ती लडोंगे।
बाकी कीडियाँ - अरे रहने दो यार बेचारा अकेला हैं।
रमलू कमलू पेपर देने के बाद लड़ रहे थे।
सर: तुम लोग क्यूं लड़ रहे हो।
रमलू : यह पागल पेपर खाली छोड़ कर आया है।
सर: तो क्या हुआ।
कमलू : क्यूंकि मैं भी तो पेपर खाली छोड़ कर आया हूं,अब टीचर को
लगेगा कि हम दोनों ने नकल की है।
रमलू फिल्म ‘धूम-2’ देखने सिनेमा हॉल गया। जब फिल्म खत्म हुई, तो सारे लोग हॉल से बाहर आ गए, लेकिन रमलू आराम से अपने सीट पर बैठा रहा। थोड़ी देर बाद सिक्योरिटी गार्ड आए और उससे पूछा, ‘अभी तक बाहर क्यों नहीं गए।’
जवाब में रमलू कहता है, ‘फिल्म के अंत में कहा गया था कि धूम-3 जल्दी ही आ रही है। बस उसी का इंतज़ार कर रहा हूं।’
No comments:
Post a Comment