बजट देश का
आज कल में बजट देश का सबके सामने आयेगा
कुल मिला कर पॉपुलर बजट इसको कहा जायेगा
दिखावे के वास्ते गरीब को कुछ लाली पॉप मिलेंगे
अम्बानी अडानी के बागों में दोबारा से फूल खिलेंगे
मध्यमवर्ग भरम में रहेगा सच को समझ न पायेगा
विकास का धर्राटा उठेगा पूरे दरवाजे खोले जायेंगे
बदेशी पूंजी के निवेश को कई क्षेत्रों में खूब बढ़ाएंगे
तरक्की जरूर होगी मगर इसका फल कौन खायेगा
सब्सिडी का खेल खेलेंगे कोई पाएंगे तो कोई झेलेंगे
टैक्स पूरी जनता पर मजबूरी कह करके ये पेलेंगे
इलाज महंगा पढ़ाई महंगी पेट मुश्किल भर पायेगा
एक हिस्से के पास पैसा खूब इकठ्ठा होना लाजमी
दूज्जे हिस्से की नौकरी अपनी होगा खोना लाजमी
क्लेश द्वेष माँर काट बढ़ेगी शासन डंडा फेर लायेगा
आज कल में बजट देश का सबके सामने आयेगा
कुल मिला कर पॉपुलर बजट इसको कहा जायेगा
दिखावे के वास्ते गरीब को कुछ लाली पॉप मिलेंगे
अम्बानी अडानी के बागों में दोबारा से फूल खिलेंगे
मध्यमवर्ग भरम में रहेगा सच को समझ न पायेगा
विकास का धर्राटा उठेगा पूरे दरवाजे खोले जायेंगे
बदेशी पूंजी के निवेश को कई क्षेत्रों में खूब बढ़ाएंगे
तरक्की जरूर होगी मगर इसका फल कौन खायेगा
सब्सिडी का खेल खेलेंगे कोई पाएंगे तो कोई झेलेंगे
टैक्स पूरी जनता पर मजबूरी कह करके ये पेलेंगे
इलाज महंगा पढ़ाई महंगी पेट मुश्किल भर पायेगा
एक हिस्से के पास पैसा खूब इकठ्ठा होना लाजमी
दूज्जे हिस्से की नौकरी अपनी होगा खोना लाजमी
क्लेश द्वेष माँर काट बढ़ेगी शासन डंडा फेर लायेगा
No comments:
Post a Comment