Monday, January 13, 2014

आज का सच


आज का सच 
जनता आम आदमी शब्दों से वर्गों को जा रहा छिपाया ॥ 
पोस्ट मोडरेनिज्म का शब्द माडरन के बाद है आया ॥ 
कितना ही छिपा लो सच इतिहास गवाही दे रहा है 
कमेरे वर्ग ने ही संसार को हमेशा नया रास्ता दिखाया ॥ 
अब तो कमेरा वर्ग हाशिये पे मध्यम वर्ग ही आगे है 
कितना अच्छा हो गर कमेरा जाये अपने साथ बिठाया ॥ 
वर्ना यह लड़ाई मुकाम पे शायद ही पहुँच पाये यारो 
यदि गरीब किसान को इसकी धुरी नहीं गया बनाया ॥ 
शातिर है शासक बहुत यारो कम करके मत आंको 
वर्ग चेतना कुंठित करने का  फिर नया औजार चलाया ॥ 
ठीक है कमेरे के पास साधन नहीं उसकी टक्कर के 
फिर भी इतिहास गवाह हर अवरोध को तोड़ गिराया ॥ 
आप से जन तक का सफ़र कमेरा पूरा करेगा ही 
रणबीर सच यही देखो जाता कितना घुमाया फिराया ॥ 

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive