Sunday, January 12, 2014

baat pate kee

आप में बहुत कुछ छिपा है / जनता पर मयश्शर है कि वह क्या पाना चाहती है और क्या नहीं । उसी तरह से जनता को अपना एजेंडा आप के सामने रखना चाहिए ।

हरयाणा में भी  जनता को अपना चुनाव घो"षना पत्र बनाने की जरूरत है । हरयाणा के बुद्धिजीवीयों का फर्ज बनता है कि हरयाणा कि जनता के इस काम में वे जनता की मदद करें ।


परिवार हमारे समाज व्यवस्था की रीढ़ है । इसके जनतांत्रिक सवरूप को विकसित करना आवश्यक है यदि इसे यह रीढ़ बनाये रखना है तो । सहनशीलता, संवेदनशीलता कर्तव्य भावना आदि का होना बहुत जरूरी हो गया है । 

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive