मेरे भगवान बदनसीबी ना देना
मौत भी दे दे लेकिन गरीबी ना देना -----टेक
१, ओ दुनिया वाले आंत हिसाबी
खाता बता मनै करी के खराबी
चोर ज़ार शराबी पी भी ना देना ____
२. सुखी रहने वालो तुम्हे क्या खबर है
गरीबों की जिन्दगी कैसे बसर है
मरने में सबर है जीवन जी भी ना देना ----
३. दे बदनसीबी तोड़ होंसले
महल बिक़े जान छूट घोंसले
पग खोसले ऐसी बेटी धी बी ना देना -----
सब आये हैं शरण तुम्हारी
कह गुनपाल क्यों क़िस्मत नयारी
एन फ्लू एंजा बीमारी टी बी ना देना -------
--
--
No comments:
Post a Comment