नागर-चंदीला व अधाना गोत्र में अब होंगे रिश्ते
Posted On August - 26 - 2012
राजेश शर्मा/राजेश नागर
फरीदाबाद/तिगांव, 26 अगस्त। समाज में मंडराते ऑनर किलिंग के मामलों में कमी लाने के लिए गुर्जर समुदाय ने रविवार को ऐतिहासिक पहल करते हुए 11 सौ साल से प्रतिबंधित गोत्रों में शादी संबंध के रिश्ते जोडऩे की अनूठी पहल की है। गुर्जर समुदाय के नागर, चंदीला व अधाना गोत्र आपस में शादी संबंध के रिश्ते नहीं जोड़ते थे। इन गोत्रों के बीच आपस में रिश्ते जोडऩे के लिए 12 अगस्त को जिले के सबसे बड़े गुर्जर बाहुल्य गांव तिगांव में महापंचायत में सहमति जताई गई थी।
इसी कड़ी में आज गांव भतौला में जिला परिषद के पूर्व सदस्य बिशन सिंह जौड़ला की अध्यक्षता में गुर्जर नेता रूप सिंह नागर के आवास पर रिश्ते संबंधों को जोडऩे की पहल करने के लिए पंचायत हुई। पंचायत में गुर्जर समुदाय के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी में बुढैना गांव निवासी चंदीला गोत्र के बाबू सिंह ने अपनी बेटी ज्योति का रिश्ता नवादा तिगांव निवासी नागर गोत्र के लेखराज पहलवान के बेटे जनकराज के संग जोड़ा। पंचायत ने दोनों गोत्रों के बीच जुड़े इस रिश्ते का ताली बजाकर स्वागत किया। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के एनसीआर अध्यक्ष रणवीर सिंह चंदीला ने कहा कि इस मामले में चंदीला गोत्र ने पहल कर सहमति जताई थी। इसका निर्णय नागर और अधाना गोत्र पर छोड़ दिया गया था। गांव तिगांव में 12 अगस्त को रूप सिंह नागर की अध्यक्षता में हुई समाज की महापंचायत में इस पर सहमति जाहिर कर मुहर लगा दी गई। गुर्जर समुदाय की यह पहल समाज में मील का पत्थर साबित होगी। गूर्जर नेता रूप सिंह नागर ने कहा कि नागर, अधाना और चंदीला गोत्र के गांव आसपास ही स्थित हैं। इसलिए इस प्रकार के प्रतिबंध वर्तमान परिवेश में कई सामाजिक दोषों को जन्म दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक निर्णय है।
इस निर्णय से गुर्जर समुदाय के गोत्रों के बीच सामाजिक समरसता और अधिक सृदृढ होगी। पंचायत में मौजूद लोगों ने दहेज की बढ़ती रफ्तार पर भी चिंता जाहिर करते हुए इसे कम करने की पहल करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच बीर सिंह जौड़ला, राजेश नागर, अशोक नागर, तिगांव के पूर्व सरपंच प्रताप नागर, मा.रतिराम अधाना, मा.भरत सिंह नागर, उमेद सिंह अधाना, बेगराज, भीष्म पूर्व सरपंच फरीदपुर, कुलदीप सरपंच जसाना, मा. सत्यदेव नागर, इकराम पूर्व सरपंच जसाना, प्रवीण चंदीला, बीरपाल चेयरमैन, रविंद्र ब्लॉक मैम्बर, मान सिंह पूर्व सरपंच भैंसरावली, सुशील नागर जिला पार्षद, बेगराज नागर पूर्व सरपंच कबूलपुर, खड़क सिंह, जगबीर नीमका सरपंच, करतार नागर, जगत आर्य, फिरे अधाना, बीडीओ इन्द्रपाल नागर, झबरा भुआपुर, कर्नल जे.आर. अधाना, कन्हैयालाल अधाना, गूर्जर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानचंद भड़ाना, डा. एम.पी.सिंह, रणवीर बिधूड़ी, जयपाल चंदीला, जिले सिंह नम्बरदार, रोहताश नागर नवादा, योगेन्द्र नागर तिगांव, अमृत नागर, बेगराज सरपंच नवादा, हसला जिलाध्यक्ष मा.सतबीर नागर, पप्पू चेयरमैन, राजेन्द्र नागर आदि मौजूद थे
इसी कड़ी में आज गांव भतौला में जिला परिषद के पूर्व सदस्य बिशन सिंह जौड़ला की अध्यक्षता में गुर्जर नेता रूप सिंह नागर के आवास पर रिश्ते संबंधों को जोडऩे की पहल करने के लिए पंचायत हुई। पंचायत में गुर्जर समुदाय के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी में बुढैना गांव निवासी चंदीला गोत्र के बाबू सिंह ने अपनी बेटी ज्योति का रिश्ता नवादा तिगांव निवासी नागर गोत्र के लेखराज पहलवान के बेटे जनकराज के संग जोड़ा। पंचायत ने दोनों गोत्रों के बीच जुड़े इस रिश्ते का ताली बजाकर स्वागत किया। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के एनसीआर अध्यक्ष रणवीर सिंह चंदीला ने कहा कि इस मामले में चंदीला गोत्र ने पहल कर सहमति जताई थी। इसका निर्णय नागर और अधाना गोत्र पर छोड़ दिया गया था। गांव तिगांव में 12 अगस्त को रूप सिंह नागर की अध्यक्षता में हुई समाज की महापंचायत में इस पर सहमति जाहिर कर मुहर लगा दी गई। गुर्जर समुदाय की यह पहल समाज में मील का पत्थर साबित होगी। गूर्जर नेता रूप सिंह नागर ने कहा कि नागर, अधाना और चंदीला गोत्र के गांव आसपास ही स्थित हैं। इसलिए इस प्रकार के प्रतिबंध वर्तमान परिवेश में कई सामाजिक दोषों को जन्म दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक निर्णय है।
इस निर्णय से गुर्जर समुदाय के गोत्रों के बीच सामाजिक समरसता और अधिक सृदृढ होगी। पंचायत में मौजूद लोगों ने दहेज की बढ़ती रफ्तार पर भी चिंता जाहिर करते हुए इसे कम करने की पहल करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच बीर सिंह जौड़ला, राजेश नागर, अशोक नागर, तिगांव के पूर्व सरपंच प्रताप नागर, मा.रतिराम अधाना, मा.भरत सिंह नागर, उमेद सिंह अधाना, बेगराज, भीष्म पूर्व सरपंच फरीदपुर, कुलदीप सरपंच जसाना, मा. सत्यदेव नागर, इकराम पूर्व सरपंच जसाना, प्रवीण चंदीला, बीरपाल चेयरमैन, रविंद्र ब्लॉक मैम्बर, मान सिंह पूर्व सरपंच भैंसरावली, सुशील नागर जिला पार्षद, बेगराज नागर पूर्व सरपंच कबूलपुर, खड़क सिंह, जगबीर नीमका सरपंच, करतार नागर, जगत आर्य, फिरे अधाना, बीडीओ इन्द्रपाल नागर, झबरा भुआपुर, कर्नल जे.आर. अधाना, कन्हैयालाल अधाना, गूर्जर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानचंद भड़ाना, डा. एम.पी.सिंह, रणवीर बिधूड़ी, जयपाल चंदीला, जिले सिंह नम्बरदार, रोहताश नागर नवादा, योगेन्द्र नागर तिगांव, अमृत नागर, बेगराज सरपंच नवादा, हसला जिलाध्यक्ष मा.सतबीर नागर, पप्पू चेयरमैन, राजेन्द्र नागर आदि मौजूद थे
No comments:
Post a Comment