चुनाव के बाद
कांग्रेस आई को सबक सिखाया जनता की आप ने
बीजेपी को भी झटका लगाया जनता की आप ने
दोनों पार्टियों को पढ़ने बिठाया जनता की आप ने
नया रास्ता हम सबको दिखाया जनता की आप ने
परदे के पीछे ड्रामा शुरू हो गया लगता है यारो
बीजेपी बनाएगी सरकार ऐसा दीखता है यारो
खरीदने वाले चाहियें ये ईमान बिकता है यारो
कितने में और कैसे आज कोई छिकता है यारो
अब आगे आगे क्या होता है यही तो सब देखना है
कौन किसको अब धोता है यही तो अब देखना है
कौन कहाँ जा कर रोता है यही तो अब देखना है
खरीद का भार कौन ढोता है यही तो अब देखना है
कांग्रेस आई को सबक सिखाया जनता की आप ने
बीजेपी को भी झटका लगाया जनता की आप ने
दोनों पार्टियों को पढ़ने बिठाया जनता की आप ने
नया रास्ता हम सबको दिखाया जनता की आप ने
परदे के पीछे ड्रामा शुरू हो गया लगता है यारो
बीजेपी बनाएगी सरकार ऐसा दीखता है यारो
खरीदने वाले चाहियें ये ईमान बिकता है यारो
कितने में और कैसे आज कोई छिकता है यारो
अब आगे आगे क्या होता है यही तो सब देखना है
कौन किसको अब धोता है यही तो अब देखना है
कौन कहाँ जा कर रोता है यही तो अब देखना है
खरीद का भार कौन ढोता है यही तो अब देखना है
No comments:
Post a Comment