Friday, September 4, 2009

मेरा बचपन

मेरा बचपन
पीछे मुड़कर मुस्किल है अपने
बचपन को यद् कर पाना
इससे भी जयादा मुस्किल है
ईमानदारी से कलम बधकर पाना
जब भी कोशिश करता हूँ तो
बहुत से सवाल बहुत सी बातें
दिमाग को घेर लेती हैं
क्या कोई इन्सान अपने बचपन की
उन सभी जिज्ञासा वस की गई हरकतों
उन सभी बेवकूफियों
वर्जित माने जाने वाली
गतिविधियाँ या किर्याएं
शामिल करके लिखने का
सहस कभी जुटा पायेगा ?
ईमानदारी से कहता हूँ
मेरे में वह साहस नहीं है आज
मगर जत्तनकर रहा हूँ मैं
की वह साहस जुटा सकूँ मैं
और अपने बचपन की को कभी
दुनिया के सामने ला सकूँ?
क्या यह मेरी कमजोरी है या
समाज की संकिरंता या निरंकुंश्ता
कि मैं चाह कर भी आज
साहस नहीं कर प् रहा हूँ
आप मेरी मदद करें समाज को
इतना संवेदनशील बनाने की
कि मैं अपनी बात कह सकूँ
२३/१/०९


No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive