उम्मीद है बाकी तो मंजर भी आयेगा
नैतिकता पर हमारी पत्थर भी आयेगा
बच्चे की उम्मीद के देखो क्या कहने यारो
हमेशा कहता चाँद को छूकर ही आयेगा
नई दुनिया के दुश्मन हैं अमीर लोग
इनके पीछे जमाना किधर को जायेगा
पूंजी की हैवानियत साफ सामने आई
फिर से इंसानों वाला शहर वो आयेगा
No comments:
Post a Comment