बहुत हो गया अब और हमें कितना दबाओगे
हमारा तो कुछ् नहीं पर क्या तुम जी पाओगे
हमें मारके तुम्हारा जीना मुस्किल मालूम तुम्हें
मगर हमें बिना चूसे रंग रलियाँ कैसे मनाओगे
अंतर और बढ़ेंगे अभी हमारे और तुम्हारे बीच
यही अंतर जिस कारन मात एक दिन खाओगे
हमारा तो कुछ् नहीं पर क्या तुम जी पाओगे
हमें मारके तुम्हारा जीना मुस्किल मालूम तुम्हें
मगर हमें बिना चूसे रंग रलियाँ कैसे मनाओगे
अंतर और बढ़ेंगे अभी हमारे और तुम्हारे बीच
यही अंतर जिस कारन मात एक दिन खाओगे
No comments:
Post a Comment