वक्त बहुत मुस्किल लगता है मुझको
रोशनी कहाँ अँधेरा दिखता है मुझको
विकास रास्ता अमेरिका का जापान का
वही रास्ता नहीं हो सकता हिंदुस्तान का
अमेरिका ने दुनिया पे लंगोट घुमाया
सेना पेंटागन के दम पे इराक दबाया
मंदिर मस्जिद के चक्कर में बहकाए
जाट गोत पर बहोत से क़त्ल करवाए
घोटाले पर घोटाले गरीब का गल घोटा
मंदी में भी अमीर मुनाफा कमाया मोटा
लूटने वाले महज पांच ही बतलाते हैं
पिचानवे इनसे क्यूं इतना घबराते हैं
पिचानवे और पांच का समझो हिसाब
लिखी गयी ढूंढो इस पर जो किताब
वर्ग संघर्ष अमीर उप्पर से चला रहे
हथ कंडे हर तरह के आज अपना रहे
डेमोक्रेसी का लबादा हुक्म ये बजाते हैं
बोले जो उनके सामने भेज सेना दबाते हैं
पूरी दुनिया अमेरिका के निशाने पे है
दुनिया को ग्लोबल विलेज बनाने को है
असमानता बढ़ेगी लूट मार भी बढ़ेगी
नतमस्तक हो सरकार चालिसे पढेगी
दुनिया की पूंजी पर अमेरिका छाएगा
संस्कृति बना हथियार गुलाम बनाएगा
बाबा रामदेव जी हमको योग सिखायेंगे
अन्दर अन्दर हाथ मेरिका से मिलायेंगे
आशा बाबू रोज गालियाँ देते हैं विज्ञानं को
क्या कहे बाबा जी के विज्ञानं के अज्ञान को
गणेश मूर्ती लाखों टन दूध पी जाती है
दुनिया में इस कारन भारत की ख्याति है
जातियां हजारों हजार इस देश में बसती
नेताओं के इशारे पे एक दूजे से खसती
विविधता देश की वास्तव में ये पहचान
दुनिया में छा सकता देके सबको सम्मान
सांझी विरासत हमारी बहुत पुरानी देखो
गंगा जमुनी संस्कृति सबसे निराली देखो
सांझी विरासत को हमें आगे बढ़ाना है
जात पात छोड़ इंसानियत को अपनाना है
रणबीर
रोशनी कहाँ अँधेरा दिखता है मुझको
विकास रास्ता अमेरिका का जापान का
वही रास्ता नहीं हो सकता हिंदुस्तान का
अमेरिका ने दुनिया पे लंगोट घुमाया
सेना पेंटागन के दम पे इराक दबाया
मंदिर मस्जिद के चक्कर में बहकाए
जाट गोत पर बहोत से क़त्ल करवाए
घोटाले पर घोटाले गरीब का गल घोटा
मंदी में भी अमीर मुनाफा कमाया मोटा
लूटने वाले महज पांच ही बतलाते हैं
पिचानवे इनसे क्यूं इतना घबराते हैं
पिचानवे और पांच का समझो हिसाब
लिखी गयी ढूंढो इस पर जो किताब
वर्ग संघर्ष अमीर उप्पर से चला रहे
हथ कंडे हर तरह के आज अपना रहे
डेमोक्रेसी का लबादा हुक्म ये बजाते हैं
बोले जो उनके सामने भेज सेना दबाते हैं
पूरी दुनिया अमेरिका के निशाने पे है
दुनिया को ग्लोबल विलेज बनाने को है
असमानता बढ़ेगी लूट मार भी बढ़ेगी
नतमस्तक हो सरकार चालिसे पढेगी
दुनिया की पूंजी पर अमेरिका छाएगा
संस्कृति बना हथियार गुलाम बनाएगा
बाबा रामदेव जी हमको योग सिखायेंगे
अन्दर अन्दर हाथ मेरिका से मिलायेंगे
आशा बाबू रोज गालियाँ देते हैं विज्ञानं को
क्या कहे बाबा जी के विज्ञानं के अज्ञान को
गणेश मूर्ती लाखों टन दूध पी जाती है
दुनिया में इस कारन भारत की ख्याति है
जातियां हजारों हजार इस देश में बसती
नेताओं के इशारे पे एक दूजे से खसती
विविधता देश की वास्तव में ये पहचान
दुनिया में छा सकता देके सबको सम्मान
सांझी विरासत हमारी बहुत पुरानी देखो
गंगा जमुनी संस्कृति सबसे निराली देखो
सांझी विरासत को हमें आगे बढ़ाना है
जात पात छोड़ इंसानियत को अपनाना है
रणबीर

No comments:
Post a Comment