Saturday, July 7, 2012

Interns demands

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/haryana/4_6_9444520_1.html

जागरण संवाददाता, रोहतक : पीजीआइएमएस में तीन दिन से चल रही इंटर्नस की हड़ताल शनिवार समाप्त कर दी जाएगी। हेल्थ विवि के उच्च अधिकारियों ने विद्यार्थियों को इसके लिए आश्वासन दिया है। अब उनसे सिर्फ चिकित्सा संबंधी ही कार्य करवाए जाएंगे। यह जानकारी इंटर्न हॉस्टल काउंसिल के प्रधान मोहित कुमार दयाल ने दी।
आखिर तीन दिन बाद संस्थान में इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों का गुस्सा शांत हो गया। इंटर्नस अपनी हड़ताल समाप्त कर रविवार से अपने कार्यो पर लौट आएंगे। इस हड़ताल के चलते पीजीआइएमएस का कार्य काफी प्रभावित हो रहा था। ज्ञात रहे कि बृहस्पतिवार आर्थो विभाग के एक वरिष्ठ चिकित्सक व इंटर्न छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके चलते सभी छात्र प्रशासन की कार्यप्रणाली के विरोध में हड़ताल पर थे। मोहित कुमार दयाल ने बताया कि अधिकारियों ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशों के अनुसार इंटर्नस की मांगों पर अपनी स्वीकृति दी है। इससे संस्थान के 150 इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। छात्र ने बताया कि सभी इंटर्नस संस्थान के कुलपति डॉ. एसएस सांगवान व निदेशक डॉ. चांद सिंह ढुल के आभारी हैं। उनकी सीएल, इंक्रीमेंट, व्यवहार, कार्यक्षेत्र आदि विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। इस संबंध में संस्थान निदेशक डॉ. चांद सिंह ढुल ने बताया कि उन्हें विद्यार्थियों की जायज मांगों पर कोई आपत्ति नहीं है। नियमों के तहत उनकी मांगों को जरूर अमल में लाया जाएगा। संस्थान का मुख्य उद्देश्य मरीजों, चिकित्सकों व विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराना है।

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive