पूंजीवाद
दूसरे को बर्बाद करके खुद
आबाद होने का दस्तूर यहाँ
दूसरों के कन्धों पर पैर रख
बस आगे बढ़ना है मंजूर यहाँ
इस पूंजीवाद का नियम है यह
मग़र बताते मेरा कसूर यहाँ
अपनी कमजोरियों को इसने
इन्सान की कमजोरियां कहकर
अपने को साफ़ सुथरा रखा
जब तब असलियत चेहरे की
सामने हम सब के आ जाती
कुछ देर के लिए हम सबको
कभी न कभी तो रुला जाती
चेहरे लूटेरों के बहुत मासूम
लगते हैं हमको जैसे दिखाऊँ
टाटा अम्बानी जी का चेहरा
कहीं यह दान किया कहीं कुछ
और दान दिया और लूट का
दो प्रतिशत सेवा में लगाया
अपना काला चेहरा छिपाया
यह पूंजीवाद बहुत शातिर है |
No comments:
Post a Comment