Sunday, July 15, 2012

अंजू हुड्डा ने एचएमईटी परीक्षा की टॉप


अंजू हुड्डा ने एचएमईटी परीक्षा की टॉप

Jul 16, 12:08 am
जागरण संवाददाता, रोहतक : हेल्थ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्राइवेट सेल्फ फाइनेंस कॉलेज ऑफ हरियाणा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अंजू हुड्डा ने टॉप किया। छात्रा ने परीक्षा में 1092 अंक अर्जित कर अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी संस्थान के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने दी।
डॉ. कुमार ने बताया कि विवि द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम रविवार देर रात ही घोषित कर दिया गया। परीक्षा में अंजू हुड्डा प्रथम, कुनाल दूसरे, अंकिता तीसरे, प्रदीप वर्मा चौथे व गौरव मित्तल पांचवें स्थान पर रहे। इसके साथ मनीष कुमार छठे, मोनिका भारती सातवें, विनोद आठवें, पीयूष मलिक नौवें व मनीषा अहलावत दसवें स्थान पर रहे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय ने रविवार परीक्षा लेने के कुछ घंटों बाद ही परिणाम घोषित कर दिया गया। टीम की लगन के चलते परीक्षा समाप्त होने के लगभग साढे़ छह घंटे के बाद परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा के लिए 1072 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था इसमें से महज 1005 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी थी। अधिकारी ने बताया दोनों सत्रों में 17 फर्जी छात्रों को छोड़ परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में पीएमटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट भी 19 घंटों में घोषित कर संस्थान ने रिकॉर्ड कायम किया था।

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive