Jul 15, 07:57 pm
जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में रविवार प्राइवेट सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के लिए 1005 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। परीक्षा के पहले सत्र में करीब 1072 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और दूसरे सत्र में 1005 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान सेंटर सुपरीटेंडेंट व निरीक्षकों ने 17 उम्मीदवारों को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा, जिनके यूएमसी बना दिए गए।
संस्थान कुलपति डॉ. एसएस सांगवान ने बताया कि रविवार को प्राईवेट सेल्फ फाइनेंस कॉलेज ऑफ हरियाणा की 60 प्रतिशत सीटों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा ली गई। विश्वविद्यालय ने इन प्राइवेट सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की 924 सीटों के लिए परीक्षा ली। इसमें से 120 एमबीबीएस, 420 बीडीएस, 168 बीएएमएस, 30 बीएचएम व 186 बीपीटी की सीटों के लिए दो सत्रों में प्रवेश परीक्षा ली गई। इसके लिए करीब 1278 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें सुबह नौ बजे से बारह बजे के सत्र में 206 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। वहीं सायंकालीन सत्र में 273 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि उनके सेंटर सुपरीटेंडेट व निरीक्षकों ने परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की गहनता से जाच की, जिसके चलते सुबह के सत्र में दस उम्मीदवार दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए और सायं के सत्र में सात उम्मीदवार दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए जिनके यूएमसी बना दिए गए। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की पूरी कोशिश रहती है कि किसी भी परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी ना हो जिसके लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि देर रात तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाए। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. एसएन चुघ, निदेशक डॉ. चाद सिंह ढुल, कुलसचिव डॉ. सरला हुड्डा, चीफ विजिलेंस अफसर डॉ. आरएस दहिया, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. प्रदीप खन्ना, डॉ. नवीन मल्होत्रा सहित कई डॉक्टर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment