Monday, July 8, 2013

खाद्य सुरक्षा बिल

सवाल बड़ा गंभीर है कि चार पांच साल  तक यह मुद्दा लटका कर रखने के बाद संसद को बाई पास करके अध्यादेश जारी करने की नौबत कैसे आ गयी ? यह जनतंत्र का मजाक नहीं तो और क्या है? खाद्य सुरक्षा बिल से जुड़े विवाद और उसकी पैरोकारी करने वाले लोगों में चल रही बहस को समझने के लिए यह तो ध्यान में रख कर  ही कोई बात या बहस हो सकती है । काया और इसमें डाला जाये यह तो समझ आ सकता है मगर सीधे सीधे विरोध की बात मेरी समझ से बहार है ।  फिर भी निम्नलिखित प्रश्न हमारे सामने उपस्थित उठाये जा रहे हैं जिनपर इस विषय में ज्यादा जानकारी रखने वाले लोग अपनी सलाह रख सकते हैं , जैसे:
1. क्या वाकई केन्द्र सरकार को गरीब की रोटी की नहीं बल्कि अपने वोट बैंक की परवाह है?
2. भूख से मरने वाले लोगों की तादाद में दिनोंदिन वृद्धि होने के बावजूद क्या इस अधिनियम का विरोध करना जायज है?
3. क्या भारत जैसे देश, जहां कदम-कदम पर वर्गीकृत समाज दिखता है, में इस व्यवस्था को लागू करवाना आसान है?
4.क्या इसको लागू करने के लिए समुचित बजट की व्यवस्था की गयी है ?
5. इसमें आने वाली अडचनों का क्या विश्लेषण करने का प्रयास किया गया है ?


6 . क्या इस अधिनियम को महज एक चुनावी स्टंट मानकर इसे अनदेखा किया जाना उचित है?

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive