देश की संपत्ति नै ये गद्दार चाट गे
डाक्टर और वकील साहूकार चाट गे
मंदिर में भी जाना उनका सुबह शाम है
दिल में रावन मुंह में उनके राम राम है
मेहनतकश का खून पीना उनका काम है
इन लोगों की जाति का महाजन नाम है
मेहनतकश की मेहनत नै मक्कार चाट गे
भूख गरीबी बेकारी सारी इनकी देन है
बिन दवा मरैं बच्चे नर नारी इनकी देन है
समाज में जो फूट बीमारी इनकी देन है
मांगे दर दर भीख भिखारी इनकी देन है
बाड़ खेत नै धन नै पहरे दर चाट गे
पूँजीवादी राजनीति गोरख धंधा है
राजनीति का पा राख्या तेरे गले फंदा है
मजदूर किसान सच पूछो बिलकुल अँधा है
बन्दूक लूटेरे वर्ग की और तेरा कन्धा है
ऍम एल ए मंत्री अफसर बेसुम्मार चाट गे
मजदूर किसान लड़ा कै तेरह तीन कर दिए
सात करोड़ किसान बिना जमीन कर दिए
दस्तकार मजदूर साधन हीन कर दिए
मुनीश्वर की न मानें शराब मैं लीन कर दिए
हड्डी मांस चाम और घरबार चाट गे
डाक्टर और वकील साहूकार चाट गे
मंदिर में भी जाना उनका सुबह शाम है
दिल में रावन मुंह में उनके राम राम है
मेहनतकश का खून पीना उनका काम है
इन लोगों की जाति का महाजन नाम है
मेहनतकश की मेहनत नै मक्कार चाट गे
भूख गरीबी बेकारी सारी इनकी देन है
बिन दवा मरैं बच्चे नर नारी इनकी देन है
समाज में जो फूट बीमारी इनकी देन है
मांगे दर दर भीख भिखारी इनकी देन है
बाड़ खेत नै धन नै पहरे दर चाट गे
पूँजीवादी राजनीति गोरख धंधा है
राजनीति का पा राख्या तेरे गले फंदा है
मजदूर किसान सच पूछो बिलकुल अँधा है
बन्दूक लूटेरे वर्ग की और तेरा कन्धा है
ऍम एल ए मंत्री अफसर बेसुम्मार चाट गे
मजदूर किसान लड़ा कै तेरह तीन कर दिए
सात करोड़ किसान बिना जमीन कर दिए
दस्तकार मजदूर साधन हीन कर दिए
मुनीश्वर की न मानें शराब मैं लीन कर दिए
हड्डी मांस चाम और घरबार चाट गे
No comments:
Post a Comment