नया साल
नए साल की मुबारक खास रिवाज बन गया
अमीर गरीब सबकी एक आवाज बन गया
एक कदम आगे मगर दो कदम पीछे गए
पुराने दोस्त भुलाकर ढूंढें है कई दोस्त नए
वातावरण और ख़राब इस साल किया गया
महिलाओं को अपमान बढ़ा चढ़ा दिया गया
विज्ञानं और तकनीक से मजदूरों को चूस
काला धन खूब कमाया दे दे के नेता को घूस
मानवता का मुखौटा लगा ये अमीर घूम रहे
मेहनत हमारी लूटकर पीके स्कॉच झूम रहे
गए साल की बेचैनी और बढ़ती जायेगी अब
जनता और जाग रही आवाज उठायेगी अब
हम सब गैंग रेपिया माहौल में जी रहे देखो
कभी दहाड़ने लगते कभी होठ सी रहे देखो
अराजकता तक हालत को पहोंचवाते हैं जो
टीयर गैस छोड़ कर भीड़ को भगवाते हैं वो
संगठित विरोध की आज बड़ी जरूरत देखो
फासिज्म की वर्ना तो निकल रही मुरत देखो
लोकतंत्र टाटा अम्बानी का जनता समझ रही
जनता का लोकतंत्र हो बात कुछ सुलझ रही
अभी बहुत सी कुर्बानी अगला साल मांगेगा
कहा नहीं जा सकता अँधेरा बढेगा कि भागेगा
समाज का पतन रोकना इतना आसान नहीं
इस पतन में उत्थान के बीजों की पहचान नहीं
पिछले साल का हिसाब आना है बाकी दोस्तों
गैंग रेप बढे बलात्कार बहुत धूल फांकी दोस्तों
पूंजीवादी व्यवस्था का नियम यही बताते देखो
अमीर और अमीर होते गरीब नीचे ही जाते देखो
जनता का राज जनता द्वारा जनता के वास्ते
जनता को चूसने के बनाये गए हैं खास रास्ते
टी वी पर नए साल का ये जश्न मनाया जायेगा
कैटरीना का महंगा ठुमका खूब दिल बहलायेगा
साइनिंग इण्डिया का अलग होगा नया साल
सफरिंग इण्डिया का होगा ठण्ड में बुरा हाल
साइनिंग को सफरिंग क्यों ये नजर नहीं आता
समझा समझा कर रणबीर मैं तो थक जाता
नए की उम्मीद फिर भी मुबारक नया साल हो
बदहाली में भी सीखो तो कोई कैसे खुश हांल हो
No comments:
Post a Comment