चुनौती
"मैं अब्राहम टी कोबूर ,तिरुविल्ला , पामानकाडालेन , कोलम्बो -6 का निवासी , यह घोषणा करता हूँ कि मैं श्री लंका के एक लाख रुपये का इनाम संसार भर के किसी भी ऐसे व्यक्ति को देने को त्यार हूँ जो ऐसी स्थिति में , जहाँ धोखा न हो , कोई चमत्कार या अलौकिक शक्ति का प्रदर्शन कर सकता हो । यह पेशकश मेरी मृत्यु तक या इससे पहले इनाम जीतने वाला मिलने तक खुली रहेगी ।" देव पुरुष , संत,योगी , सिद्ध , गुरु , स्वामी एवं अन्य दुसरे जिन्होंने आत्मिक क्रिया क्लापों से या परमात्मा की शक्ति से शक्ति प्राप्त की है , इस इनाम को निम्नलिखित चमत्कारों में से किसी एक का प्रदर्शन करके जीत सकते हैं -------------
1. जो सीलबंद करेंसी नोट का क्रमांक पढ़ सकता हो ।
2. जो किसी करेंसी नोट की ठीक नक़ल पैदा कर सकता हो ।
3. जो जलती हुयी आग पर , अपने देवता की सहायता से , आधे मिनट तक नंगे पैरों पर खड़ा हो सकता हो ।
4. ऐसी वस्तु , जिसकी मैं मांग करूं , हवा में से पेश कर सकता हो ।
5. मनोवैज्ञानिक शक्ति से किसी वस्तु को हिला या मोड़ सकता हो ।
6. टेली पैथी के माध्यम से , किसी दूसरे व्यक्ति के विचार पढ़ सकता हो ।
7. प्रार्थना , आत्मिक शक्ति , गंगा जल या पवित्र राख से अपने शरीर के अंग को एक इंच बधा सकता हो ।
8. जो योग शक्ति से हवा में उड़ सकता हो ।
9. योग शक्ति से पञ्च मिनट के लिए अपनी नब्ज रोक सकता हो ।
10. पानी के ऊपर पैदल चल सकता हो ।\
11. अपना शरीर एक स्थान पर छोड़कर दुसरे स्थान पर प्रकट हो सकता हो ।
12. योग शक्ति से 30 मिनट तक अपनी साँस क्रिया रोक सकता हो ।
13.रचनात्मक बुद्धी का विकास करे।भक्ति या अज्ञात शक्ति से एटीएम ज्ञान प्राप्त करे।
14. पुनर्जन्म के कारण कोई अद्भुत भाषा बोल सकता हो ।
15, ऐसी आत्मा या प्रेत को पेश कर सके , जिसकी फोटो ली जा सकती हो ।
16. फोटो लेने के उपरांत फोटो में से गायब हो सकता हो ।
17. टला लगे कमरे में से अलौकिक शक्ति से बाहर आ सकता हो ।
18. किसी वस्तु का भर बाधा सकता हो ।
19.छुपी हुई वस्तु को खोज सके ।
20. पानी को शराब या पैट्रोल में परिवर्तित कर सकता हो ।
21. शराब को खून में परवर्तित कर सकता हो ।
22. ऐसे ज्योतिषी एवं पाण्डे ,जो यह कह कर लोगों को गुमराह करते हैं कि ज्योतिष और हस्त रेखा एक विज्ञानं है , मेरे इनाम को जीत सकते हैं ,यदि वे दस हस्त चित्रों या दस ज्योतिष पत्रिकाओं को देखकर आदमी और औरत की अलग अलग संख्या मृत और जीवित लोगों की संख्या या जन्म ठीक समय व् स्थान , अक्षांस रेखांश के साथ बता दें । इसमें 5 प्रतिशत गलती मुआफ होगी ।
यह चुनौती निम्नलिखित शर्तों के साथ क्रियान्वित होगी :
1. जो व्यक्ति मेरी इस चुनौती को स्वीकार करता है , हालांकि वह इनाम जीतना चाहता है या नहीं , उसे मेरे पास या मेरे नामजद किये हुए आदमी के पास एक हजार रुपये जमानत के रूप में जमा करने होंगे । यह पैसे ऐसे लोगों को दूर भागने के लिए हैं जो सस्ती सोहरत की खोज में हैं नहीं तो ऐसे लोग मेरा धन , शक्ति और कीमती समय को बेकार में ही नष्ट कर देंगे ।यह रकम जीतने की हालत में वापस कर दी जायेगी ।
2. किसी व्यक्ति की चुनौती उस समय स्वीकार की जायेगी , जब वह जमानत के पैसे जमा करा देगा । जो ऐसा नहीं करता उसके साथ किसी तरह का पत्र व्यवहार नहीं किया जायेगा ।
3. जमानत जमा कराने के बाद , किसी व्यक्ति के चमत्कार का सर्वप्रथम मेरे द्वारा नामजद किये हुए व्यक्ति के द्वारा लोगों की उपस्थिति में किसी निश्चित दिनांक को परीक्षण किया जायेगा ।
4. यदि वह व्यक्ति परीक्षण का सामना नहीं कर सकता या आरंभिक परीक्षण में असफल हो जाता है तो उसकी जमानत जब्त कर ली जायेगी ।
5. यदि वह इस आरंभिक जाँच पड़ताल में सफल हो जाता है तो अंतिम जाँच मेरे द्वारा लोगों की उपस्थिति में की जायेगी ।
6. यदि कोई व्यक्ति इस अंतिम जाँच पड़ताल में जीत जाता है तो उसको एक लाख रुपये का इनाम जमानत की राशि के साथ दे दिया जायेगा ।
7. सभी परीक्षण , धोखा न होने वाली स्थिति में और मेरी या मेरे द्वारा नामजद किये हुए व्यक्ति की पूर्ण तसल्ली तक किये जायेंगे ।
अब्राहम टी कोवूर
"मैं अब्राहम टी कोबूर ,तिरुविल्ला , पामानकाडालेन , कोलम्बो -6 का निवासी , यह घोषणा करता हूँ कि मैं श्री लंका के एक लाख रुपये का इनाम संसार भर के किसी भी ऐसे व्यक्ति को देने को त्यार हूँ जो ऐसी स्थिति में , जहाँ धोखा न हो , कोई चमत्कार या अलौकिक शक्ति का प्रदर्शन कर सकता हो । यह पेशकश मेरी मृत्यु तक या इससे पहले इनाम जीतने वाला मिलने तक खुली रहेगी ।" देव पुरुष , संत,योगी , सिद्ध , गुरु , स्वामी एवं अन्य दुसरे जिन्होंने आत्मिक क्रिया क्लापों से या परमात्मा की शक्ति से शक्ति प्राप्त की है , इस इनाम को निम्नलिखित चमत्कारों में से किसी एक का प्रदर्शन करके जीत सकते हैं -------------
1. जो सीलबंद करेंसी नोट का क्रमांक पढ़ सकता हो ।
2. जो किसी करेंसी नोट की ठीक नक़ल पैदा कर सकता हो ।
3. जो जलती हुयी आग पर , अपने देवता की सहायता से , आधे मिनट तक नंगे पैरों पर खड़ा हो सकता हो ।
4. ऐसी वस्तु , जिसकी मैं मांग करूं , हवा में से पेश कर सकता हो ।
5. मनोवैज्ञानिक शक्ति से किसी वस्तु को हिला या मोड़ सकता हो ।
6. टेली पैथी के माध्यम से , किसी दूसरे व्यक्ति के विचार पढ़ सकता हो ।
7. प्रार्थना , आत्मिक शक्ति , गंगा जल या पवित्र राख से अपने शरीर के अंग को एक इंच बधा सकता हो ।
8. जो योग शक्ति से हवा में उड़ सकता हो ।
9. योग शक्ति से पञ्च मिनट के लिए अपनी नब्ज रोक सकता हो ।
10. पानी के ऊपर पैदल चल सकता हो ।\
11. अपना शरीर एक स्थान पर छोड़कर दुसरे स्थान पर प्रकट हो सकता हो ।
12. योग शक्ति से 30 मिनट तक अपनी साँस क्रिया रोक सकता हो ।
13.रचनात्मक बुद्धी का विकास करे।भक्ति या अज्ञात शक्ति से एटीएम ज्ञान प्राप्त करे।
14. पुनर्जन्म के कारण कोई अद्भुत भाषा बोल सकता हो ।
15, ऐसी आत्मा या प्रेत को पेश कर सके , जिसकी फोटो ली जा सकती हो ।
16. फोटो लेने के उपरांत फोटो में से गायब हो सकता हो ।
17. टला लगे कमरे में से अलौकिक शक्ति से बाहर आ सकता हो ।
18. किसी वस्तु का भर बाधा सकता हो ।
19.छुपी हुई वस्तु को खोज सके ।
20. पानी को शराब या पैट्रोल में परिवर्तित कर सकता हो ।
21. शराब को खून में परवर्तित कर सकता हो ।
22. ऐसे ज्योतिषी एवं पाण्डे ,जो यह कह कर लोगों को गुमराह करते हैं कि ज्योतिष और हस्त रेखा एक विज्ञानं है , मेरे इनाम को जीत सकते हैं ,यदि वे दस हस्त चित्रों या दस ज्योतिष पत्रिकाओं को देखकर आदमी और औरत की अलग अलग संख्या मृत और जीवित लोगों की संख्या या जन्म ठीक समय व् स्थान , अक्षांस रेखांश के साथ बता दें । इसमें 5 प्रतिशत गलती मुआफ होगी ।
यह चुनौती निम्नलिखित शर्तों के साथ क्रियान्वित होगी :
1. जो व्यक्ति मेरी इस चुनौती को स्वीकार करता है , हालांकि वह इनाम जीतना चाहता है या नहीं , उसे मेरे पास या मेरे नामजद किये हुए आदमी के पास एक हजार रुपये जमानत के रूप में जमा करने होंगे । यह पैसे ऐसे लोगों को दूर भागने के लिए हैं जो सस्ती सोहरत की खोज में हैं नहीं तो ऐसे लोग मेरा धन , शक्ति और कीमती समय को बेकार में ही नष्ट कर देंगे ।यह रकम जीतने की हालत में वापस कर दी जायेगी ।
2. किसी व्यक्ति की चुनौती उस समय स्वीकार की जायेगी , जब वह जमानत के पैसे जमा करा देगा । जो ऐसा नहीं करता उसके साथ किसी तरह का पत्र व्यवहार नहीं किया जायेगा ।
3. जमानत जमा कराने के बाद , किसी व्यक्ति के चमत्कार का सर्वप्रथम मेरे द्वारा नामजद किये हुए व्यक्ति के द्वारा लोगों की उपस्थिति में किसी निश्चित दिनांक को परीक्षण किया जायेगा ।
4. यदि वह व्यक्ति परीक्षण का सामना नहीं कर सकता या आरंभिक परीक्षण में असफल हो जाता है तो उसकी जमानत जब्त कर ली जायेगी ।
5. यदि वह इस आरंभिक जाँच पड़ताल में सफल हो जाता है तो अंतिम जाँच मेरे द्वारा लोगों की उपस्थिति में की जायेगी ।
6. यदि कोई व्यक्ति इस अंतिम जाँच पड़ताल में जीत जाता है तो उसको एक लाख रुपये का इनाम जमानत की राशि के साथ दे दिया जायेगा ।
7. सभी परीक्षण , धोखा न होने वाली स्थिति में और मेरी या मेरे द्वारा नामजद किये हुए व्यक्ति की पूर्ण तसल्ली तक किये जायेंगे ।
अब्राहम टी कोवूर
No comments:
Post a Comment