Ekuq Le`fr (9-76) esa fy[kk
gS-----
Ikzksf”krkS /keZdk;kZFkZ izrh{;ks·VkS uj% lek%A
fo|kFkZ”kV ;’kks·FkZ o
dkekFkZa =haLrq oRljku~AA
अर्थ --- शादी शुदा -पति , धर्म के लिए परदेश गया हो , तो स्त्री आठ साल तक पति की प्रतीक्षा और यदि वह यश या कीर्ति के लिए गया हो तो सात साल, धनोपार्जन के लिए गया हो तो तीन साल तक प्रतीक्षा करके स्त्री को नियोग कराकर संतान उत्पन कर लेना चाहिए और जब पति वापस आए , तब नियुक्त पुरुष को त्याग देना चाहिए । इसी तरह यदि पति दुःख दाई हो तो स्त्री ऐसे पति को छोड़ कर अन्य पुरुष से नियोग कराये ।
No comments:
Post a Comment