समुन्द्रों को बचाओ
पर्यावरण की समस्याएं अब इतनी गंभीर हो गयी हैं कि वो सारी दुनिया को प्रभावित करती हैं | विज्ञानं की प्रगति ने विकसित देशों में रहने वाले लोगों को अनेकों सुख सुविधाएँ उपलब्ध करवाई हैं | परन्तु अब लगता है कि इस सुख वैभव के लिए हमें एक बड़ा मूल्य चुकाना पड़ा है | अब पर्यावरण से जुडी अनेकों समस्याएं , एक साथ अपना सिर ऊपर उठा रही हैं -- ग्रीन हाउस प्रभाव , ओजोन की छतरी में छेद , कचरे मलबे के पहाड़ और दूषित होते महासागर | अच्छी बात यह है कि लोग इस असलियत को पहचान रहे हैं | परन्तु बहुत कम लोगों को ही इनकी गंभीरता का अनुमान है | और केवल चंद लोग ही इससे निबटने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं | अमेरिका सबसे बड़ा दोषी अपना लाइफ सटाइल बदलने को तैयार नहीं है | यह सोचने का विषय है |
No comments:
Post a Comment