रियो+20
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपूर्ण विश्व के राष्ट्राध्यक्ष, सिविल सोसाइटी के
प्रतिनिधि और विकास के मुद्दों से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधी
20 से 22 जून 2012 को ब्राजील की राजधानी रियो दी जेनेरियो में एकत्रित
होने जा रहे हैं। इस महासम्मेलन को रियो+20 का नाम दिया है क्योंकि 20
वर्ष पूर्व (1992) भी रियो में 172 सरकारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पर्यावरण और विकास के मुद्दों पर वैश्विक सम्मेलन
का आयोजन किया गया था और पहली बार वैश्विक राजनैतिक पटल पर सतत्
विकास (Sustainable Development) पर गंभीरता से चिंतन किया गया और
माना गया कि सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय विकास को पृथक न कर समग्रता
में देखते हुए विकास के मुद्दों पर कार्य करना चाहिए। इस सम्मेलन का महत्वपूर्ण
परिणाम था एजेंडा 21 जो कि 21वीं शताब्दी के विकास का एक्शन प्लान था और
जिसे राष्ट्रों से अपने विकास के एजेंडा में शामिल करने की अपील की गई थी।
इस सम्मेलन (1992) के बीस वर्ष पश्चात पिछले बीस वर्षों का आंकलन, चुनौतियों
व भविष्य की रणनीति तय करने के लिए एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा यह
महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment