Friday, January 27, 2012

ajadee ka sapna

भारतीय जनता के व्यापक हिस्सों ने स्वतंत्रता आन्दोलन में बहुत हिम्मत और उत्साह के साथ भाग लिया और उसे सफल बनाया |उनमें देशभग्ति की जवाला धधक रही थी और वे स्वतंत्र भारत और उसमें जनता के नए जीवन की आशाएं लेकर चल रहे थे | उन्हें गरीबी और शोषण की बदतर परिस्थितियों के खात्मे की उम्मीद थी | उनके लिए आजादी के मायने थे --जमीन , भोजन, उचित  वेतन , आवास , शिक्षा ,स्वास्थ्य सुविधाएँ और रोजगार | उनके लिए आजादी का अर्थ था , जातिवाद जैसी सामाजिक बुराईयों से तथा साम्प्रदायीक नफरत   से  मुक्ति और एक जनवादी व्यवस्था में लोगों की सांस्कृतिक जरूरतों का पूरा होना |

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive