Saturday, August 9, 2008

HAMARI BALA SEY

हमने तरक्की की है किस कीमत पर हमारी बला से
ऊंची ऊंची इमारतें पाश इलाकों में जहां पांच दस करोड़
लोग रहते हैं एयर कंडीशंड घर हैं गाडी भी एयर कंडीशंड
बाजार भी कंडीशंड हो गये हमारी क्या खता हम भी
कंडीशंड हो गये फिर चाहे गरीबी बढ़ती है तो बढ़े
नब्बे करोड़ के मकान बरसात में टपकते रहें हमारी बला से
कारपोरेट सैक्टर फ़ल फूल रहा है अभी और भी फूलेगा
फिर चाहे बेरोज गारी बढ़ती है तो बढे सल्फास की गोली
किसान खा कर मरता है तो मरे हमारी बला से |
हमारा आई टी उद्योग आसमान की ऊंचाईयां छू रहा है
क्या दिखाई नहीं देता बदेश में बच्च घूमने जा रहे हैं
अच्छी खासी तनखा पा रहे हैं फिर चाहे बहुत से
लोग भूख से मरते हैं तो मरें, हमारी बला से |
हमारा अपना बिजनेश है कई माल हैं हमारे
पैसा करोड़ों से अरबों में हो गया हमारे पास
फोरन एक्सचेंज है फिर चाहे छोटी छोटी किरयाना की
दुकानें बन्द होती हैं तो हमारी बला से
बहुत आधुनिक हैं हम सभ्यता की सब सीमाएं
लांघ गए हैं हम हमारे शरीरों पर कपड़े
कम से कम तर हो रहे हैं फिर चाहे कोई बिना कपड़े
नंगा घूम रहा है तो हमारी बला से |
एटम बम्ब है हमारे पास मिसाइल है दूर मार की
अच्छी खासी फौज है हमारे पास फिर चाहे
सामाजिक असुरक्षा बढ़ती है तो हमारी बला से |
पांच सितारा अस्पताल हैं महान भारत देश में
मैड़ीकल टूरिज्म फल फूल रहा है फिर चाहे
लोग बिना ईलाज के मरते हैं तो मरें प्लेग फैलता है
तो फैले एड़ज दनदनाता है तो दनदनाए वेश्यावर्ति बढ़ती है
तो बढ़े हमारी बला से |
आर्थिक स्तर पर गोवा के बाद है हरियाणा "सेज"
बिछाई जा रही हैं तेजी से फिर चाहे लिंग अनुपात में
सबसे नीचे है तो क्या? हमारी बला से |
कुछ हथियार और हों कुछ पैसा और हो
गोरक्षा हमारा धर्म है फिर चाहे दलितों के घर
जलाए जाते हैं तो क्या! मनुष्य मरते हैं
तो मरते रहें हमारी बला से |
हम २०२० तक दुनिया की "महाशकित बन सकते हैं
विकास की कीमत तो अदा करनी ही पड़ेगी
आइड़ियोलोजी का जमाना गया क्वालिटी जीवन का
जमाना आया है हमने तरक्की की है
किस कीमत पर हमारी बला से |
"रणबीर"

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive