हमारी प्रतिबद्धता
वास्तव में हिपोक्रेटिस की शपथ चाहे अपने मूल रूप में हो या संशोधित रूप में नैतिक सिद्धांतों की तमाम और घोषणाओं की तरह ही है। यह जितनी दृढ़ है उतनी उसका सम्मान और हिफ़ाजत करने की लोगों की इच्छा शक्ति नहीं है। "स्वतंत्रता के घोषणापत्र" ने ऐलान किया था कि आजादी इंसान का अपना जन्मसिद्ध अधिकार है। फिर भी अमेरिकी नीग्रो लोगों को गुलाम बनाए रहे। इसी प्रकार हिपोक्रेटिस की शपथ का यह ऐलान है कि चिकित्सक की प्राथमिक वफादारी अपनी मरीज के प्रति है। फिर भी चिकित्सक इस वफादारी की बलि देते हैं--मध्यकाल में चर्च की सेवा में और आधुनिकजगत में राज्य की ।
----थॉमस एस. साज
No comments:
Post a Comment