Saturday, December 13, 2014

लड़कियों को विलेन बनाने पर तुले दबंग


लड़कियों के साथ बस  स्टैंड पर क्या हुआ यह बीच में नहीं आ रहा है
बस की भी आधी सच सामने आ रही है। उनका    बस  से बाहर फेंका जाना सामने नहीं आया ।
हुड्डा पार्क में बनी विडिओ किसने बनाई यह सच सामने नहीं आया । लड़कियां कहती हैं की उन्होंने नहीं बनाई ।
इंडियन एक्सप्रेस में सिसाना के सुमित की तरफ से पैसे की कोई बात  गयी बताते हैं । पैसे की बात बाद में घड़ी गयी ।
लड़कियों से था णे में आसान के लड़कों  ने माफी क्यों मांगी थी ?
गोयनका स्कूल  के  चपड़ासी  वर्सन सामने  क्यों नहीं  आने दिया और किसने नहीं  आने  दिया ?
लड़कियों को ब्लैकमेलर और उनके बारे हल्की बात करने वालों के खिलाफ कार्यवाही  क्यूँ नहीं की  जा रही ?

सोशल मीडिया पर बहुत भद्दी कॉमेंट्स उनके बारे में किये जाने वालों पर साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा ?
लड़कों और affidavit  देने वालों का  नार्को टेस्ट क्यों नहीं करवाया जा रहा ।
लड़कियों को सुरक्षा  प्रदान करके पुलिस ने ठीक काम किया है ।

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive