पोस्ट दिवाली
इस बार फिर धूम धाम से देखो दिवाली मनी
राम और रावन के बीच एक बार फिर से ठनी
राम कौन है रावन मुश्किल यह पहचान हो गयी
बुराई का यहाँ बोलबाला सच्चाई बेजुबान हो गयी
सीता भी अपनी अग्नि परीक्षा देने को मजबूर हुई
महिला ही देगी परीक्षा तब से लागू यह दस्तूर हुई
लाखों लोग बेघर भारत में फूटपाथ पर सोते हैं
करोड़ों बच्चे भूख कारण बिलख बिलख रोते हैं
फिर भी दिवाली का चढ़ा था सब पर सरूर देखो
कपडे बर्तन खरीदे चाहे बढ़ी महंगाई जरूर देखो
विडियो चैटिंग ने दूरियां पाट दी है हमारी देखो
पल भर में लन्दन की हम ले जाते है उडारी देखो
भूल जाते हैं सफरिंग दुनिया साइनिंग दिखती है
इस बार फिर धूम धाम से देखो दिवाली मनी
राम और रावन के बीच एक बार फिर से ठनी
राम कौन है रावन मुश्किल यह पहचान हो गयी
बुराई का यहाँ बोलबाला सच्चाई बेजुबान हो गयी
सीता भी अपनी अग्नि परीक्षा देने को मजबूर हुई
महिला ही देगी परीक्षा तब से लागू यह दस्तूर हुई
लाखों लोग बेघर भारत में फूटपाथ पर सोते हैं
करोड़ों बच्चे भूख कारण बिलख बिलख रोते हैं
फिर भी दिवाली का चढ़ा था सब पर सरूर देखो
कपडे बर्तन खरीदे चाहे बढ़ी महंगाई जरूर देखो
विडियो चैटिंग ने दूरियां पाट दी है हमारी देखो
पल भर में लन्दन की हम ले जाते है उडारी देखो
भूल जाते हैं सफरिंग दुनिया साइनिंग दिखती है
चल रहे ज़माने के साथ ये मासूमियत बिकती है
अंतर कितना बढ़ गया सोचने की किसको फुर्सत है
हमारा खेत में खून पसीना उनकी जिम में कसरत है
हमारी दिवाली और उनकी बराबर हो ही नहीं सकती
उनकी खुशियों का बोझ ये जनता और ढ़ो नहीं सकती
No comments:
Post a Comment