Thursday, October 27, 2011

GAJAL-- BALBIR SINGH RATHEE

तुम्हें  गर अपनी मंजिल का पता है फिर खड़े क्यों हो ,
तुम्हारा कारवां तो जा चूका है फिर खड़े क्यों हो |
उजाला तुम तो ला सकते हो लाखों आफताबों का  
अँधेरा चारों तरफ गहरा गया है फिर खड़े क्यों हो |
तबाही और होती है - तमाशा और होता है 
नगर कब से जलाया जा रहा है खड़े क्यों हो |
अभी तो मंजिल की तरफ कुछ दूर आए हो ,
अभी पूरा सफ़र बाकि पड़ा है फिर खड़े क्यों हो |
ख़ुशी जब खुद सिमित कर कुछ घरों में बंद हो जाये ,
जहाने गम मसल्सल  फैलता है फिर खड़े क्यों हो |
मुसीबत कब तलक झेलोगे तुम दुःख झेलने वालो ,
बगावत का तो वक्त आ गया है फिर खड़े क्यों हो |
ये मुमकिन था की चौराहे पे तुम सहमें खड़े रहते 
मगर अब रास्ता भी मिल गया है फिर खड़े क्यों हो |
जो तूफ़ान से बचा कर तुम को लाया अपनी किस्ती में 
तुम्हारे सामने वो डूबता है फिर खड़े क्यों हो |
बहुत दुश्वार थी राहें सफ़र से डर गए होंगे 
मगर आगे तो आसान रास्ता है फिर खड़े क्यों हो |
तुम्हें खुद रहबरी के वास्ते जिस पर भरोसा था 
वहीँ 'राठी' तुम्हारा रहनुमा है फिर खड़े क्यों हो |
बलबीर  सिंह  राठी जी का परिचय 
बलबीर सिंह राठी (अप्रैल १९३३) तरक्की पसंद शायर एवं चिन्तक हैं | व्यवसाय से वे अंग्रेजी के प्राध्यापक ,संवेदनशील शिक्षाविद एवं प्रशासक रहे | हरयाणा के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों  में प्राचार्य के पद पर भी रहे |

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive