सुन अमेरिका
क्यों झेलता मंदी की मार दुनिया का सरदार अमेरिका
बैंक धरासायी हो रहे चुप क्यों समझदार अमेरिका
वंचितों के खून से बना हुआ तेरा चौबारा अमेरिका
फेल क्यों मॉडल विकास का हो गया तुम्हारा अमेरिका
गफलत में डालने के बहुत हथियार तुम्हारे पास ये
तुम्हारी चालबाजी का हमें हो रहा आज अहसास ये
इंसानियत अंगड़ाई फ़िर से ले रही देख अमेरिका
कफ़न में तुम्हारी कील का काम दे रही देख अमेरिका
No comments:
Post a Comment