हर एक कदम पे हादसा होना सोचो तों यारो
हमारे सिस्टम में क्यों है रोना सोचो तों यारो
जो कुछ कमाया छीन लिया चालाकी से
किसी ने समझाया खेल सब बेबाकी से
कहते किस्मत मे है रोना सोचो तों यारो
किस्मत का खेल मान हमने इसको ढोया
अपनी ही खातिर ख़ुद बीज कीकर का बोया
किस्मत की मर क्यों ढोना सोचो तों यारो
दिलो दिमाग पर मेरे तों यही छाया है
आज मेरे नसीब ने मुझको बनाया है
औरों के खेलने का खिलौना सोचो तों यारो
बात समझ मे आई किस्मत का खेल नहीं
बिना इन्सान कोई चला सकता रेल नहीं
कुर्सी चाहती हमे भलोना सोचो तों यारो
No comments:
Post a Comment