मेरा यही कहना है कि तुम किसी कि मत सुनो
सुनो तो महज अपने दिल कि आवाज ही सुनो
दिल में बहुत कुच्छ चलता रहता है जो कि हम
अंदर ही पी जाते है चुपचाप आवाज कभी सुनो
अपने अरमानो को दफन मत होने दो यहाँ वहां
विवेक के साथ मंथन आवाज दिल कि सभी सुनो
एक दिन चले ही जाना है खाली हाथ मेरे दोस्तो
देर मत करो सोचो जरा कि दिल की अभी सुनो
No comments:
Post a Comment