वर्तमान सरकार ने दिया बहुत कुछ हमको
पता नहीं क्यों तकलीफ हो रही है उनको
दस हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज
दिया हमको तो किसी को क्यों हो रहा हर्ज
पानी का वायदा करके पानी के लिए तरसाया
बिजली चौबीस घंटे मिले हमको था बहकाया
सेज से सुरग बनने का किया हमसे वायदा
असल में अर्थी हमारी निकालने का इरादा
चढा दिया नए कर्जों का हम पर फ़िर से भार
कर्जे ले लेकर हमारे पुराने कर्जे रहे उतार
हरयाणा की है नम्बर वन हमारी ये सरकार
बहुत कुछ दिया इसने साथ दी महंगाई की मार
जायें तो जायें कहाँ ख़तम हुआ है विस्वास मेरा
हजंका बसपा इनेलो भाजपा एक जैसा सबका चेहरा
No comments:
Post a Comment