Monday, August 31, 2009
हमला उनका
जख्मे दिल दिए हैं हमको बार बार ये
नए अंदाज और नए तरीके तुम्हारे
पहले तो धीमी थी तेज हुई रफ्तार ये
सत्यम बचाओ उसके काले कामों पर
जल्दी परदा डालो तुम कहती सरकार ये
किसान की सब्सिडी पे डाका डाल रहे हैं
आतम हत्या कर रहा उजड़ी बहार ये
रणबीर अ़ब और क्या क्या गिनुं मैं
पता है सारा उनको बनते होशियार ये
मंदी का दौर
जेब ढीली करदी इसने रुलाया हमको
बहुत सी जगह इसने करतब दिखाए
आ ई टी के कई योधा इसने मार गिराए
सरकारी कंट्रोल बता न था जिनको
उसी से भीख मंगनी पड़ रही उनको
पड़ सकता दिल पेय बुरा असर बताया
चिकत्सकों ने हाल मे ऐसा भी फ़रमाया
दिल के दौरे से आज कैसे बचा जाएगा
पूंजीवादी मंदी का दौर कहाँ पहोंचायेगा
सोचो यारो
हमारे सिस्टम में क्यों है रोना सोचो तों यारो
जो कुछ कमाया छीन लिया चालाकी से
किसी ने समझाया खेल सब बेबाकी से
कहते किस्मत मे है रोना सोचो तों यारो
किस्मत का खेल मान हमने इसको ढोया
अपनी ही खातिर ख़ुद बीज कीकर का बोया
किस्मत की मर क्यों ढोना सोचो तों यारो
दिलो दिमाग पर मेरे तों यही छाया है
आज मेरे नसीब ने मुझको बनाया है
औरों के खेलने का खिलौना सोचो तों यारो
बात समझ मे आई किस्मत का खेल नहीं
बिना इन्सान कोई चला सकता रेल नहीं
कुर्सी चाहती हमे भलोना सोचो तों यारो
Sunday, August 23, 2009
यह सिस्टम
ऊपर से बहुत मुलायम भीतर से पूरा सखत मिला
बेईमानी चोरी सीना जोरी इसमे हैं दस्तूर छिपे हुए
मेहनत की लूट पे टिका नियम कुछ और लिखे हुए
ताक़तवर की पूजा होती सच ko देते बिल्कुल हिला
ईमानदारी और नैतिकता का मुखोटा लगाया इसने
ख़तम किया चालाकी से ये मुखोटा उठाया जिसने
हमने ईमानदारी बरती तो हमीं से हो गया गिला
अमीर का ताबेदार गरीब के लिए है पक्का थानेदार
जिंदगी नरक बनाता भाग्य को ठहराता जिमेदार
कहता दारू मत पीयों रोज ठेके खोल कर रहा बुला
सिरकाट कम्पीटीशन छाया है पूँजी का खे ये सारा
इंसानियत चिडियाघर मे घर का तनाव भरा नजारा
रणबीर सिंह बदलें सिस्टम सघर्ष करें मतभेद भुला
Tuesday, August 18, 2009
Fast development of haryana
FAST DEVOLOPMENT OF HARYANA?
Those who have watched Haryana’s fast march towards industrialization are full of admiration of Haryana. It has about 1346 large medium industries,and 80,0000 small scale industries. It has about 1000/- projects with foreign technical/financial collaboration. The new industrial policy is being implemented with all earnestness since June 2005. The optimism that this small state with not many natural recourses and away from the sea posts is impressing vast sections very fast. Haryana has followed the national resolve “to support private efforts by further liberalizing and focusing investments in infrastructures and promotion of new technologies for sustained growth “The State Government is equally determined to build strong agriculture and social sectors in order to sustain the high economic growth of over 11 percent. It is keen to spread the benefits of this fast industrial growth to all segments of society. In the next 10 year an investment of Rs. 2 lakh crore is expected which would generate employment avenues for ten lakh youth. . It is observed that to beat the agrarian crises that is casting dark shadows, indusrialization and development of related service sector is the only answer. Really it is so? Big question. On the other side the state is faced with the devil of recession. The industrialists in Gurgaon,
With in this paradigm how the speed of 11 percent industrial growth will be sustained? Moreover, the Haryana is agriculture based Almost 70% people of Haryana are dependant over agriculture. How the industrialization and urbanisation will be able to absorb the displacement of people from agriculture?. In