जानते हो?
साफ सफाई है
ऊंची ऊंची इमारतें हैं
बिजली कभी गुम नहीं होती
काम करवानेवका पैसा
देना नहीं पड़ता है
बहुत उन्नतशील है अमरीका
पशुओं को गेहूं खिलाता है
फिर पशुओं को खुद खाता है
छोटी मछलियों को पालता है
फिर उन्हें बड़ी मछलियों को
खिलाता है हंसते हंसते
जब इससे भीबकम नहीं चलता
तो आतंक फैलाता है या फिर
फैलवाता है
युद्ध करता है युद्ध करवाता है
हथियार दोनों को बेचता है
अमरीका
उसे क्या मां की कोख खाली
होती है तो हो चाहे वह
इस पार की मां है उस पार की
जैसे अब पाकिस्तान और
हिंदुस्तान को बेच रहा है
अपने हथियार अमरीका
आतंक के बहाने रोटी नहीं
अपने परांठे सेक रहा है
अब पाकिस्तान हिंदुस्तान
लड़ें या न लड़ें उसने तो अपने
हथियारों का सौदा कर ही लिया
इसकी चाल समझना है मुश्किल
दिमाग हो तो समझें चाल हम
इसे तो गिरवी रख दिया हमने
अपने परम परमेश्वर भगवान
के पास
आस्था सवाल नहीं चाहती
सोचना नहीं चाहती
मगर अपने तौर पर सोचना
एक दिन पड़ेगा हम सबको
उस दिन अमरीका के बारे
बहुत कुछ जान चुके होंगे हम।
No comments:
Post a Comment