Monday, June 13, 2022

**दो भारत शाइनिंग और सफरिंग**

 **दो भारत शाइनिंग और सफरिंग**

भारत में एक नए स्वर्ग का निर्माण किया जा रहा है ।
साइनिंग और सफरिंग दो भारत बनाए जा रहे हैं ।
साइनिंग का बोलबाला चारों तरफ है। विदेशी मोटरें, एक्सप्रेस हाईवे, मोबाइल फोन, इंटरनेट, पांच सितारा होटल, फैशन परेड, सौंदर्य प्रतियोगिताएं, सैंकड़ों टी वी चैनल्स, आलिशान फ्लैट्स-बंगले,ऊंची इमारतें, पेप्सी-कोक, मैक्डोनाल्ड जैसे होटल, इलैक्ट्रोनिक साज -सामान की बाढ़....फहरिस्त बहुत लंबी है-----
सफरिंग का कहीं जिक्र ही नहीं है। जब देश में इतनी तरक्की हो रही है तो सफरिंग के शाइनिंग से कुछ सवाल हैं----
1* हम बेरोजगारी की गिरफ्त में क्यों?
2* नौकरियों से लोग निकाले क्यों जा रहे हैं?
3* दिन-ब-दिन  नौकरियों की संख्या कम क्यों हो रही हैं ?
4* वेतन कम क्यों हो रहे हैं।
5* मनरेगा का बजट कम क्यों किया जा रहा है?
6* किसान बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर क्यों किये गए?
7* युवा और किसान बढ़ते कर्म में साल दरसाल आत्महत्याएँ क्यों कर रहे हैं?
8* अडानी अम्बानी की बेइंतहा वार्षिक आर्थिक सम्पति क्यों बढ़ती जा रही हैं ?
सफरिंग को साथ मिलकर हालात को बदलने के प्रयास करने होंगे। एक निरन्तर सामूहिक संघर्ष की सख्त जरूरत है।
डॉ रणबीर सिंह दहिया ।

No comments:

beer's shared items

Will fail Fighting and not surrendering

I will rather die standing up, than live life on my knees:

Blog Archive