Sunday, May 29, 2022
किसान
भारत में कुल 6,28,221 गाँव हैं, जिनमें खेती योग्य भूमि हैं, वर्ष 2017 से ड्रोन से मैपिंग और GPS पोल लगाए जा रहे हैं।
वर्ष 2017 मे ही इज़राइल के साथ कृषि के साथ साथ लगभग 10 अहम मुद्दों पर समझौता किया गया था।
जानवर पालने के कड़े नियम बना दिए
2024 तक कृषि के उपयोग में आने वाले समस्त उपकरणों को हटाने का प्रण किया गया है
भारत में लगभग 14 करोड़ किसान हैं, प्रतिवर्ष कितने किसान आत्महत्या करते हैं.....??
बैंक और सरकार केवल कर्ज़ देने पर जोर क्यों देती हैं
ज़मीन अधिग्रहण के कानून में भारी बदलाव
रूस के साथ 2019 मे 90 साल की लीज पर समझौता किसानी करने के लिए पीयूष गोयल के नेतृत्व में 5 राज्यों के मुख्यमंत्री और व्यापारी क्या करने गए थे, यह योजना पूरी करनी है👍
क्या सभी किसान अपने पुराने डीजल चलित उपकरण हटा कर, नए ड्रोन जो भी बहुत महंगे होगें खरीद सकेगा.......???
बहुत सी बातें हैं, जिसके कारण किसान बड़ी संख्या में किसानी छोड़ देगा,आत्महत्या करेगा,जो बचेगा वो दूसरे देशों में पलायन करेगा👌
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
beer's shared items
Will fail Fighting and not surrendering
I will rather die standing up, than live life on my knees:
No comments:
Post a Comment