ताकतवर लोग जानते हैं कि साधारण आदमी
स्वभाव से क्रूर और स्वार्थी नहीं होता | उसकी
अन्तश्चेतना मूल्य और फायदे को तोलते समय
पासंग का काम करती है | इसलिए साधारण
आदमी को सच्चाई तक मत पहुँचने दो | उसे
नियंत्रित वायुमंडल में पालो , ब्रायलर वाली
मुर्गीयों की तरह और बाड़े के सूअरों की तरह |
और फिर उन्ही को जिम्मेवार ठहराव
समस्याओं के लिए |
No comments:
Post a Comment