आजकल सो रुपये किलो अरहर क़ि दाल
४४ प्रतिशत लोग सिर्फ २० रुपये रोजाना पर जीते हैं
राजनीती जयादा सामंती रुख अख्तियार कर चुकी है
नए रूप और नयी ताकत से लैस सामंतवाद उभरा
१५ व़ी लोकसभा में ३०० से अधिक सांसद करोड़ पति
औसतन हैसियत ५५ करोड़ रुपये है उनकी सच है
आज ५४२ सांसदों में से २८५ सांसद ऐसे हैं जिन पर
आपराधिक आरोप दर्ज है ११५ पर संगीन आरोप
ये मुख्या धारा क़ि सभी पार्टियों में हैं